Current affairs- Daily Gk 21 September 2018


Q1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 सितम्बर 2018 को नई दिल्ली में कौन से सम्मेलन और केंद्र की नीव रखी?
Ans- भारत अंतराष्ट्रीय सम्मेलन एवं प्रदर्सनी केंद्र

Q2. पल्लव महापात्रा किस बैंक के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने है?
Ans- सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया

Q3. प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक को किस राज्य का ललित कला अकादमी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
Ans- उड़ीसा

Q4. किस राज्य के द्वारा गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने संबंधित प्रस्ताव को पारित किया गया है?
Ans- उत्तराखंड

Q5. राष्ट्रीय बीमा कंपनी लिमिटेड (NICL) के मुख्य प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया है?
Ans- के सनथ कुमार

Q6. स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल “प्रहार” का सफल प्ररिक्षण कहाँ किया गया?
Ans- उड़ीसा तट से

Q7. स्वास्थ मंत्रालय ने बजट व्यय और बिल भुगतान की स्थिति संचित करने हेतु एक वेब पोर्टल लॉंच किया है?
Ans- बचत डैसबोर्ड

Q8. 20 सितम्बर 2018 को किस राज्य की हाईकोर्ट ने अवैध स्लाटर हाउस 72 घंटे के अंदर सील करने का आदेश दिया है?
Ans- उत्तराखंड

Q9. भारत और किस देश ने कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए हवाई सेवा समझौते पर हस्ताक्षर किए है?
Ans- मोरक्को

Q10. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के वर्ष 2018 से 2023 तक के मीडिया अधिकार किसने ख़रीदा है?
Ans- स्टार इंडिया


Current affairs Gk 2018
gaziantep escort

About the Author

nanu brithwal

I'm Nitesh Brithwal Nanu , An Indian Engineer who is passionate about technology , current affairs , general Knowledge & programming . Constantly learning and experiencing new things.

View All Articles